Latehar: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूभांग गांव के निकट शुक्रवार की शाम भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य स्थल पर जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने इस दौरान कार्यस्थल पर खड़े तीन वाहनों में आग लगा दी। इनमें एक जेसीबी, एक पोकलेन और एक मिक्सर मशीन शामिल है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से निकल गए। इसके बाद मजदूरों ने वाहनों में लगी आग को बुझाया। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग गांव के निकट नदी में पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार की शाम लगभग 8 की संख्या में हथियारबंद नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे और वहां काम कर रहे मजदूरों को बंधक बना लिया। सभी मजदूरों को एक कमरे में ले जाकर बैठा दिया और उनका मोबाइल ले लिया। नक्सलियों ने मजदूरों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना संगठन के आदेश के निर्माण कार्य आरंभ ना करें नहीं तो इसका परिणाम भुगतना होगा।इसके बाद नक्सली घटना स्थल पर खड़े तीन वाहनों में आग लगा दी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि नक्सलियों ने तीन वाहनों को जलाया है। संभावना जताई जा रही है कि माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे इलाके को सील कर छापेमारी कर रही है।