Latehar: भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर कलटू उर्फ लालदीप गंझू ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। लालदीप 10 लाख रुपए का इनामी नक्सली है। इस पर लातेहार जिले के अलावे चतरा और बिहार के विभिन्न जिलों में कई नक्सली कांड से संबंधित मामले दर्ज हैं। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के कार्यालय के सभागार में लाल दीप ने एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नक्सली जोनल कमांडर लालदीप पिछले 20 वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था और विभिन्न बड़े नक्सलियों के साथ मिलकर हिंसक घटनाओं को अंजाम देता था। परंतु पुलिस के द्वारा इन दोनों चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियान से माओवादी काफी कमजोर हो गए हैं। इसी बीच लालदीप ने सरकार के आत्म समर्पण नीति का लाभ लेते हुए पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करना चाहा। एसपी ने बताया कि लालदीप को आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाले लाभ की पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद लालदीप ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
12 वर्ष की उम्र में ही नक्सली संगठन में शामिल हो गया था
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली लाल दीप ने बताया कि वह 12 वर्ष की उम्र में ही नक्सली संगठन में शामिल हो गया था। 20 वर्षों तक वह कई बड़े नक्सलियों के संपर्क में रहा और नक्सली घटनाओं में शामिल भी रहा। परंतु अब नक्सली संगठन बाहर निकाल कर वह समाज के मुख्यधारा से जुड़कर रहना चाहता है। इसलिए उसने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया है।