रामगढ़ । कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा हत्याकांड के क्रम में गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी चंचला शर्मा(50) की भी मौत मंगलवार की देर रात को हो गई। चंचला शर्मा घटना के बाद रिम्स में भर्ती थी। इससे लोगो में शोक व्याप्त हो गया है। मालूम हो कि भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल सौंदा में बदमाशो ने 15 अक्टूबर की रात कमलेश नारायण शर्मा की हत्या घर में घुस कर कर दी थी। पति को बचाने के क्रम में बदमाशो ने चंचला शर्मा को लोहे के रॉड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर रूप से घायल चंचला को रिम्स में भर्ती करा गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
इधर चंचला शर्मा की मौत से पूरा इलाका शोक में डूब गया है। बुधवार को भारी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे। जबकि सुरक्षा को लेकर उनके घर पर एक सेक्शन पुलिस तैनात की गई है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तो पर दोहरा हत्या का मुकदमा चलेगा। फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए दोषियो को कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि इस मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में प्रयुक्त लोहे का संबल और रॉड भी बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपी में विजय,राजा,राम अचल और राहुल चारों शातिर अपराधी रहे हैं।