चतरा। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश परजिला उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास व इससे सटे दो बंकरों में रखे गए भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। नवनिर्मित आवास संजय भुईयां का है। अवैध शराब के विरूद्ध जोरी थाना क्षेत्र के गणेशडीहा गांव में छापेमारी चलाया गया। बरामद शराब में घर से 180 एमएल, 375 एमएल एवं 750 एमएल साइज का लगभग 60 से 70 पेटी शराब जब्त किया गया। कमरे से अवैध नकली शराब के साथ साथ तीन प्लास्टिक के बोरे से ढक्कन एवं स्ट्रीकर भी बरामद किया गया। वहीं दो बंकरों से करीब 200 पेटी नकली अवैध एवं विदेशी शराब पाया गया
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे के दूसरे साइड नदी किनारे अवैध एवं नकली शराब भारी मात्रा में वहां रखी जाती है। जिसके आधार पर छापामारी दल के साथ उक्त स्थल का गहनता से जांच करते पर दो बंकर का पता चला जो ऊपर से मिट्टी से ढका हुआ था । दोनो बंकरों में लगभग 150 पेटी से 200 पेटी नकली अवैध एवं विदेशी शराब पाया गया। बगल के एक सुनसान स्थल पर लगभग 50 पेटी अवैध विदेशी शराब तिरपाल में ढक कर रखा गया था, जिसे जब्त किया गया।
विदेशी शराब को बंकर से निकालने के क्रम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। भविष्य में बंकर में इस तरह की गतिविधि ना हो इसलिए जेसीबी मशीन के सहयोग से दोनो बंकरों को पूरी तरह से नष्ट कर भर दिया गया है। इन सारी गतिविधियों में संलिप्त गणेशीडीहा निवासी शराब माफिया उपेंद्र यादव प्रमुख अभियुक्त के रूप में चिन्हित किया गया है, जो फरार है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित की जा रही है। उपेंद्र यादव एवं संजय भुइयां के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।छापेमारी के क्रम में मुख्य रूप से उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार साहू, प्रभारी उत्पाद अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, गृह रक्षा वाहिनी के शस्त्र बल एवं प्रतिनियुक्त उत्पाद सिपाही मौजूद थे।