रांची।
चारा घोटाले के आरोप में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा जेल मैनुअल का उल्लंघन कर मोबाइल के जरिए भाजपा विधायक को सरकार गिराने के लिए प्रलोभन देने के मामले में भाजपा नेता अनुरंजन अशोक ने गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इससे राजद सुप्रीमो लालू की परेशानी बढ़ने की संभावना जताई गई है। भाजपा नेता अनुरंजन अशोक ने लालू यादव के खिलाफ अरगोड़ा थाने में भी केस दर्ज कराने की बात कही है। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि लालू ने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है। उन्होंने मोबाइल फोन से बिहार के विधायकों को सत्ता का लोग देते हुए नीतीश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है। भाजपा नेता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि याचिका में उस ऑडियो क्लिप को भी शामिल किया गया है। जिसमें लालू विधायक से संपर्क साध कर उनसे डील कर रहे हैं। अधिवक्ता राजीव कुमार ने कहा है कि याचिका के जरिए हॉर्स ट्रेडिंग का मामला दर्ज करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल का भी उल्लंघन हुआ है। उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद रिम्स में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। बिहार विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के लिए वोटिंग से पहले लालू यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें उनके द्वारा भाजपा विधायक ललन पासवान से मोबाइल पर बात कर उन्हें स्पीकर के चुनाव में वोटिंग से एब्सेंट होने की बात रिकॉर्ड की गई है।