पटना।
उप मुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद ने बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि अध्यक्ष के आसन ग्रहण करने के बाद किया गया आचरण अलोकतांत्रिक है। उप मुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद ने मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के वायरल वीडियो को लेकर कहा कि एक महादलित विधायक ललन पासवान को लालू प्रसाद द्वारा जेल से प्रलोभन देना लोकतंत्र की हत्या करने के समान है। उन्होंने इस मामले में झारखंड सरकार से लालू प्रसाद के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है।
तारा किशोर प्रसाद ने कहा कि जेल झारखंड सरकार के अधीन है और रिम्स भी झारखंड सरकार के अधीन है। ऐसे में झारखंड सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं विधानसभा में मौजूद भाजपा विधायक ललन पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद ने उन्हें फोन कर प्रलोभन दिया। जिसे सुनकर वे आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कहा कि जिस समय उन्हें फोन किया गया उस समय 6:30 बज रहे थे और वे सुशील कुमार मोदी के आवास पर ही मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में जोड़-तोड़ को लेकर राजद द्वारा भाजपा के कई विधायकों से संपर्क कर प्रलोभन देने की बातें कहीं जा रही थी। यह आरोप भाजपा के नेताओं द्वारा लगाया जा रहा था। इसी दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उनके द्वारा भाजपा के विधायक को उनके पाले में आने के लिए प्रलोभन देने की बात कहीं गई थी।