WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह।

अज्ञात चोरो ने जिले के देवरी थाना क्षेत्र मे बुधवार की देर रात को आर्मी जवान सहित चार घरो का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखो रूपए का सामान चोरी कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी अनुसार देर रात चाेरो ने एक एक कर थाना क्षेत्र के त्रिवेणी राय, जयनारायण राय, विशेश्वर राय और मजेस्टर राय के घरो को निशाना बनाया। पीड़ित परिवारो के मुताबिक घरो में रखे बक्से और ट्रंक तोड़कर नगदी और सामानो की चोरी की गई है। चोरो के हांथ नगदी, जेवर तथा कांसे पीतल के बर्तन हांथ लगे है। चोरी के बाद चोरो ने कई बक्से और कपड़ो को खेत में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने जांच के क्रम में जब्त किया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now