कोडरमा। डीवीसी केटीपीएस में सोमवार की शाम हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान कलेंद्र सिंह 50 वर्ष पतरातू थाना क्षेत्र के ग्राम बरतुवा निवासी के रुप में की गई है। घटना के विरोध में मजदूरों ने यूनियन नेता विजय पासवान के नेतृत्व प्लांट के गेट नंबर 1 को मंगलवार सुबह से जाम कर दिया है। मजदूरों की मांग है की मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। मजदूरों की मौत में सुरक्षा नियमो की अनदेखी की बात सामने आयी है।
जानकारी अनुसार मृतक मजदूर कलेंद्र सिंह डीवीसी केटीपीएस के एसआर टर्बो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फिटर के रूप में काम करता था। सोमवार की शाम करीब 7 बजे कार्य करने के दौरान वह 20 फीट की ऊंचाई से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के बाद आसपास मजदूरों एवं कंपनी के लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत होने के बाद आनन-फानन में कंपनी के लोगों ने आनन-फानन में उसका शव के पैतृक आवास पतरातू थाना क्षेत्र के बरतुवा भिजवा दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मजदूर नेताओं ने उचित मुआवजे की मांग करने को लेकर प्लाट के गेट नंबर 1 के समीप पूरी तरह जाम कर दिया। यूनियन नेता विजय पासवान ने बताया कि डीवीसी व कंपनी की मिलीभगत से मजदूरों को शोषण किया जा रहा है। मजदुर की मौत होने के बाद लोगो को सूचना नहीं दी गई और कंपनी व डीवीसी के लोगो ने शव को आनन-फानन में बिना मुआवजा दिए पैतृक आवास भेज दिया गया। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक गेट पूरी तरह जाम रहेगा। एक्टु जिला संयोजक सह मजदूर नेता विजय पासवान ने बताया कि प्लांट में मजदूरों को कार्य के दौरान किसी तरह का सुरक्षा दिया जाता है। घटना के बाद भी काफी लापरवाही बरती गई। कंपनी के कोई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद नही थें। वहीं समय पर ऐंबुलेंस भी उपलब्ध नही कराया गया। गौरतलब हो कि गत दिनों पूर्व प्लांट में लिफ्ट गिरने की घटना में एक कंपनी के एमडी सहित चार लोगों की मौत् हो गई थी।