काठमांडू।

नेपाल में सरकार बनाने में विपक्ष की विफलता के बाद राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने एक बार फिर केपी शर्मा ओली को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया। ओली ने शुक्रवार की दोपहर को बकायदा प्रधानमंत्री की शपथ भी राष्ट्रपति भवन में ले ली। उन्हें अगले 30 दिनो में बहुमत भी साबित करना होगा। उल्लेखनीय हो की ओली सोमवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत में हार गए थे।
मालूम हो कि राष्ट्रपति ने तीन दिनो के भीतर विपक्षी दलो को गुरूवार रात तक सरकार गठन करने की समय सीमा निर्धारित की थी। पर राजनीतिक घड़ो के बीच आपसी गुटबाजी के कारण सरकार बनाने पर सहमति नहीं बन पाई। इससे ओली को तीसरी बार प्रधानमंत्री नियुक्त करना पड़ा। उल्लेखनीय हो कि शेर बहादुर देऊबा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस ने गत मंगलवार को सरकार गठन का दावा पेश करने का निर्णय लिया था। पर जेएसपीएन ने सरकार गठन में शामिल होने से इंकार कर दिया, जिससे सरकार गठन के लिए आवश्यक आंकड़ा नहीं बन पाया।