लॉस एंजेल्स।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के शीर्ष मानवीय अधिकारी मार्क लोवॉक ने परिषद के सभी 15 सदस्यों के नाम पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी से कई देशों में अकाल की स्थिति पैदा होने की बात कही है। आकाल वाले देशों में यमन, दक्षिण सूडान, पूर्वोत्तर नाइजीरिया और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो को शामिल किया गया है। वही संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गूतेरस ने पिछले महीने एक बयान जारी कर कहा था कि उक्त चार देशों सहित एशिया में बांग्लादेश, पश्चिमी अफ्रीका, लेटिन अमेरिका, मध्य एशिया सहित 25 देशों में तकरीबन 13 करोड़ लोग कोरोना के कारण भूख के शिकार हैं। परिषद के महासचिव लोवॉक ने जारी पत्र में कहा है कोरोना महामारी से इन देशों में अकाल का खतरा प्राकृतिक आपदाओं, आर्थिक झटके और सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट से भी तेज होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इससे लाखों महिलाओं पुरुषों और बच्चों का जीवन खतरे में पड़ गया है। लॉवॉक की आगामी अकाल की नई चेतावनी उन अलर्ट को प्रभावी ढंग से बढ़ाती है। भूख आपात स्थिति के आकलन के लिए एक निगरानी प्रणाली के तहत यह काल का पांचवा चरण बताया गया है इसे भूखमरी मृत्यु विनाश और अत्यंत गंभीर तीव्र कुपोषण के रूप में पहचान की गई है।