Koderma : सदर अस्पताल में मरीजों के सुरक्षा के मामले में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जहां एक युवक के द्वारा पिछले कई दिनों से रात में सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से डाक्टर बनकर छेड़छाड़ किया जा रहा था। मामले का खुलासा शुक्रवार की रात हुआ जब वह युवक फिर वार्ड में पहुॅच महिलाओं से छेड़छाड़ का प्रयास कर रहा था। युवक पर शक होने के बाद मरीज के परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के समीप निवासी मो. आसिफ उम्र 24 वर्ष के रुप में की गई है। वहीं इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी के बाद अस्पताल के डीएस डॉ. रंजीत कुमार की ओर से युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। आवेदन पर आरोपी युवक के खिलाफ कोडरमा थाना में धोखाधड़ी, महिला के साथ छेड़खानी करने समेत अन्य कई धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। युवक के पास से आला भी बरामद किया गया है।
जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बनकर महिला मरीजों के साथ जांच करने के नाम पर छेड़छाड़ की घटना कई दिनों से हो रही थी। सुत्र बताते है कि इसकी जानकारी गत दिनों पूर्व एक मरीज के द्वारा जिले के वरीय अधिकारी को भी दी गई थी। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन कुंभकर्णी निद्रा में सोया रहा। सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा को लेेकर होमगार्ड के जवान और निजी एजेंसी के कर्मी को तैनात किया गया है। वहीं पूरे अस्पताल में सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है। लेकिन सभी कर्मी फर्जी डॉक्टर बनकर सदर अस्पताल पहुंचने वाले युवक को पकड़ने में असफल रहे।