Koderma: जिले के वृंदाहा वाटर फॉल में डूबे बिहार के समस्तीपुर के युवक विनीत झा का शव पुलिस ने तीसरे दिन बुधवार को बरामद कर लिया है। जानकारी अनुसार परिजनों की ओर से बुलाए गए गोताखाेरों ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। गौरतलब हो कि मस्तीपुर जिले ताजपुर थाना क्षेत्र के ब्रहमपुरा गांव का विनीत झा अपने फुफेरे भाई चंदन और दोस्त अभिषेक के साथ नया साल मनाने रविवार की सुबह कोडरमा पहुंचा था, जहां से तीन युवक मोटरसाईकिल से पहले तिलैया डैम गए और फिर देर शाम गूगल सर्च के जरिए वृंदाहा पहुंचे।
यहां तीनों ने शराब का सेवन किया, जिसके बाद चंदन, विनीत और अभिषक फॉल के किनारे जमीन पर ही सो गए। देर रात जब चंदन की ठंड से नींद टूटी तो वह अभिषेक को जगाया और विनीत को खोजा, लेकिन विनीत नहीं मिला। रात भर दोनों उसे खोजते रहे। सुबह होने पर दोनों किसी तरह लिफ्ट लेकर तिलैया पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। चंदन के चाचा कोडरमा स्टेशन पर संचालित शौचालय की देखरेख करते हैं। चंदन अपने घर से चाचा के पास जाने की बात कहकर दोस्तों के साथ निकला था।
युवक के डूबने की सूचना के बाद पुलिस की ओर से सोमवार और मंगलवार को वृंदाहा में स्थानीय गोताखोरो की मदद से सर्च अभियान चलाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली थी। वहीं प्रशासन की ओर से मामले में उदासीनता बरते जाने के बाद मृतक के परिजन स्वंय चौपारण के गोताखोरों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें बुलाया था। 12 सदस्यीय गोताखोरों की टीम ने ट्रक के ट्यूब, बांस व रस्सी के सहारे शव को ढुंढ़ निकाला। गोताखोरों ने बताया कि शव पानी में करीब 40-50 फीट नीचे था।
बुधवार को शव निकाले जाने के दौरान मृतक के परिजन सहित उसके दोनों दोस्त भी वहां मौजूद थे। पानी से शव बाहर आते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। बाद मे ंपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। इस दौरान तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार व पुलिस बल मौजूद था।