Koderma: धनबाद रेलमंडल अंतर्गत कोडरमा- गया रेलखंड के बसकटवा और यदुग्राम बीच डाउन लाईन परा पोल संख्या 420/10 के समीप से मंगलवार को केन बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद अप व डाउन लाईन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। वहीं कोडरमा आरपीएफ ने गुरपा पुलिस की मदद से मौके पर पहुॅच ट्रैक के नीचे रखे सुतली में लपेटा एक स्टील के केन को बरामद कर ट्रैक से हटाया। उक्त स्टील केन में विस्फोटक है अथवा नही इसकी जांच की जा रही है। घटना के कारण ट्रैक् पर करीब ढाई घंटे तक परिचालनन बाधित रहा। हालांकि इस दौरान किसी ट्रेन के प्रभावित होने की खबर नही है। धनबाद के पीआरआई के हवाले से बताया गया है कि 5.40 बजे ट्रैक को चालू कर दिया गया है।
आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दोपहर 3.06 बजे ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कंट्रेाल को जानकारी देते हुए घटनास्थल की ओर प्रस्थान किए। उन्होने बताया कि केन बम की जांच के लिए डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता को गया से बुलाया गया है। रेल लाइन के किनारे बम पाए जाने की खबर के बाद आस-पास के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचे गए हैं। अभी आरपीएफ की टीम मौके पर जमी हुई हैं और किसी को भी कथित बम के पास जाने नहीं दिया जा रहा है।
आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि बम स्क्वायड टीम के आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की यह वाकई में केन बम ही है या किसी असामाजिक तत्व की करतूत है, जहां केन बम बरामद होने बात कही जा रही है वहां से कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ का कैंप भी है।