Koderma News: झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गई । निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इस मौके पर उन्होंने निर्वाचन संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत प्रथम चरण के तहत मतदान प्रक्रिया के लिए 18 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी हुआ जो 25 अक्टूबर 2024 तक नामांकन की प्रक्रिया चलाया गया। नामांकन की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर 2024 और नामांकन वापस लेने के लिए अभ्यर्थी के पास 30 अक्टूबर 2024 तक का समय निर्धारित था। 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 होंगे। मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगा।
निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन करने वाले प्रत्याशी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें से तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया। रद्द किया प्रत्याशियों में लक्ष्मण यादव व प्रेमचंद नायक निर्दलीय और मनोज कुमार झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मंच शामिल हैं।
इन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिये
नाम वापसी के अंतिम दिन 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन किये गये प्रत्याशी ईश्वरी राणा, महेंद्र प्रसाद और गोपाल यादव ने अपना नामांकन से नाम वापस लिये।
19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के नाम
प्रत्याशी- पार्टी
डॉ नीरा यादव – भाजपा
श्री प्रकाश अंबेडकर – बहुजन समाज पार्टी
श्री सुभाष प्रसाद यादव – राष्ट्रीय जनता दल
ग़ालिब मंसूरी – आपकी विकास पार्टी
कामेश्वर महतो – निर्दलीय
महेंद्र प्रसाद यादव – निर्दलीय
योगेन्द्र कुमार पंडित – निर्दलीय
राजेश राज – निर्दलीय
रीतलाल प्रसाद सिंह – निर्दलीय
रौनक कुमार यादव – निर्दलीय
विरेंद्र प्रसाद वर्मा – निर्दलीय
शालिनी गुप्ता – निर्दलीय
सुनील कुमार सिन्हा – निर्दलीय
उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का किया गया आवंटन
राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी भाजपा को कमल फूल , बहुजन समाज पार्टी को हाथी एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को लालटेन चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले ग़ालिब मंसूरी को बाल्टी, कामेश्वर महतो को चारपाई ,महेंद्र प्रसाद यादव को सेब, योगेंद्र कुमार पंडित को कढ़ाई, राजेश राज को हेलमेट, रीतलाल प्रसाद सिंह को ऑटो रिक्शा, रौनक कुमार यादव को कैंची, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा को गैस सिलेंडर, शालिनी गुप्ता को अलमारी एवं सुनील कुमार सिंह को फूलगोभी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।