.उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिलेवासियों, स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन की टीम को इस मुहिम में सहयोग प्रदान करने में धन्यवाद कहा
कोडरमा। डीईजीएस बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए उपायुक्त आदित्य रंजन को शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्डेन अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। गौरतलब हो कि जिले के सभी वर्ग ( बच्चे से लेकर बुजुर्ग) तक को डिजिटल क्रांति से जोड़ने को लेकर उपायुक्त की ओर से नवाचार गतिविधि के तहत संचालित डीईजीएस बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रोग्राम की शुरुआत 5 सितंबर 2021 को समाहरणालय परिसर से की गई थी। जहां जिले के युवाओं को नि: शुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाने लगा, युवाओं में कंप्यूटर सीखने की ललक व इच्छा को देखते हुए धीरे धीरे जिले के सभी प्रखंड में डीईजीएस बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र चलाया जा रहा है। उपायुक्त महोदय के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, कोडरमा द्वारा नवाचार गतिविधि के किये गए कार्य ने रंग लाया और जिले में संचालितडीईजीएस बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रोग्राम का चयन Digital India Award में Golden Award के लिए किया गया।
पूरे झारखंड में कोडरमा ही एक ऐसा जिला है जिसे यह सम्मान मिला है। यह कोडरमा जिला के लिए गौरवान्वित पल है। इस हेतु उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिलेवासियों, स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन की टीम को बधाई देते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किये।
बता दें कि कोडरमा जिले में डीईजीएस बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के आठ केन्द्र संचालित है और अबतक 10 हजार से अधिक अभ्यर्थीयों को डिजिटल प्रशिक्षण दी गयी है और आने वाले साल में 15 से 20 हजार लोगों को प्रति साल प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीईजीएस बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के तहत सात सप्ताह का कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग और एक सप्ताह का सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जाता है। बेसिक डीईजीएस 1.0, इंटरमीडिएट डीईजीएस 2.0, एडवांस डीईजीएस 3.0 और हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग डीईजीएस 4.0 के चार कोर्स संचालित है।