Koderma: भ्रण जांच के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए ऑपरेशन डिकॉय में सोमवार को सरिया स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर लिंग परीक्षण के आरोप में अल्ट्रा साउण्ड संचालक बिंदी सिंह उर्फ पांडेय सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने मौके से पोर्टैबल अल्ट्रासाउण्ड मशीन काे भी जब्त किया है। हलांकि दुकान का संचालक भागने में सफल रहा। टीम ने छापेमारी के बाद स्थल को सील कर दिया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि इस तरह के कृत्य में बड़ा रैकेट शामिल है, जिसके तार झुमरीतिलैया से जुड़े हुए हैं। छापेमारी में सरिया सीओ, थाना प्रभारी भी शामिल थे।
ज्ञात हो कि पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक में अक्सर लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या के मामले संज्ञान पर आते रहे हैं और इस मामले में कुछ अन्य शिकायतें प्राप्त होती रही है। कोडरमा जिले में शिशु लिंगानुपात की असमानता देखने को मिला रहा है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक जिले में लड़कों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है उसके अनुपात में लड़कियों की संख्या में कमी देखी जा रही है।
इस मामले को संज्ञान लेते हुए उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में टीम बनाकर ऑपरेशन डिकॉय को अंजाम दिया गया। टीम में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा व डॉ. मनोज कुमार को शामिल किया गया था। ऑपरेशन डिकॉय को अंजाम देने के लिए सारी जानकारियां टीम के द्वारा एकत्रित की जा रही थी। इसके लिए तिलैया से लेकर बगोदर के सरिया तक कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त को ट्रेस किया गया और आरोपी को पकड़ा गया। बताया जाता है कि डिकॉय ऑपरेशन में महिला के द्वारा फोन करने पर उसे सरिया लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में बुलाया गया था। महिला के साथ टीम भी वहां पहुॅची थी। सुबह 11 बजे से 3 बजे छापेमारी चली। बताया जाता है कि भ्रण जांच के लिए 3500 रुपए में बात हुई थी।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने सोमवार शाम को प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में घटते लिंगानुपात की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है। लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी। लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या मामले में जांच निरंतर जारी रहेगा और पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट को जिले में कड़ाई से लागू किया जायेगा और गड़बड़ी करने वाले अल्ट्रासाउंड संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।