नवादा।
रजौली थाना क्षेत्र निवासी शिबू कुमार (18) को मजदूरी दिलाने के नाम पर आंध्रप्रदेश ले जाकर हत्या करने के मामले में गांव के ही हरेंद्र यादव और कृष्णा यादव के खिलाफ शनिवार को थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी में जुट गई है। मालूम हो कि मृतक का शव एंबुलेंस के जरिए आंध्र प्रदेश से 25 फरवरी को रजौली लाया गया था।
मृतक के पिता कपिल मिस्त्री ने बताया कि उसका बेटा शिबू कुमार उनके साथ ही दुकान पर रहता था। सौहदा गांव निवासी जागो प्रसाद यादव के दो बेटे हरेंद्र यादव और कृष्णा यादव उसे बहला-फुसलाकर डेढ़ माह पूर्व आंध्रप्रदेश ले कर चला गया था। विगत 1 सप्ताह से बेटे से उसकी बातचीत नहीं होने पर वह घबरा गया। इस पर दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बेटे को कुत्ते ने काट लिया है, घबराने की बात नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि जब भी पैसे की जरूरत होगी तब मांग लीजिएगा।
23 फरवरी की रात को दोनों आरोपितों ने फोन कर बताया कि आपके बेटे की तबीयत ज्यादा खराब है। 24 फरवरी की सुबह फोन करने पर पता चला कि दोनों आरोपी उसके बेटे को एंबुलेंस से लेकर रजौली आ रहे हैं। 25 फरवरी को शव को जंगल के रास्ते फुलवरिया डैम की ओर से एंबुलेंस आने की बात पता चली। ग्रामीणों के सहयोग से कोडरमा के आगे जाकर एंबुलेंस को रोका गया जिस पर उसका बेटा मृत पड़ा मिला। उसके सर और शरीर पर गहरा जख्म था।