Palamu News: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नासो जमालपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति ने पत्नी की हत्या कर शव को बघमनवा नदी किनारे दफना दिया था। इसका खुलासा 16 अक्टूबर देर शाम हुआ है। घटना 15 अक्टूबर की सुबह की है। जब रीता कुमारी के गायब होने की सूचना मिली। गुरूवार को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

जानकारी के अनुसार पंडवा थाना क्षेत्र के सिक्का-गरेड़ियाडीह गांव निवासी गोरख भइयां तीन महीने पहले रीता कुमारी (20) से प्रेम विवाह कर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुदंड पंचायत के नासो जमालपुर के फटीया टोला में अपनी बहन ममता देवी के यहां रहता था। शादी होने के कुछ दिनों के बाद दोनों के बीच हमेशा झगड़ा-झंझट होते रहता था।
इसी बीच गोरख भुइयां ने अपनी पत्नी रीता देवी की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए उसे नदी किनारे दफना दिया, जब इस बात की जानकारी मृतक रीता के परिजनों को मिली तो वे लोग हुसैनाबाद थाना पहुंच कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद की पुलिस घटना स्थल से शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया, किन्तु 17 अक्टूबर को पुनः शव को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां दंडाधिकारी की निगरानी में पोस्टमार्टम किया गया। वहीं इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गयी।
गांव के सुरेंद्र राम की पत्नी लक्ष्मी देवी ने फर्द बयान में पुलिस को बताया कि वह जब 14 अक्टूबर को मायके से अपने गांव पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि रीता कुमारी घर पर नहीं थीं और उसकी गोतनी ममता देवी पति कुलदीप भुइयां का घर बन्द था, जब ममता देवी के भाई गोरख भुइयां से पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि घर में सो रही है, जब 15 अक्टूबर को भी रीता का कहीं पता नहीं चला तो इसकी जानकारी वार्ड सदस्य रेणु देवी को दी, जो इसकी सूचना चौकीदार को दी।
अगले दिन 16 अक्टूबर को गांव में हल्ला हुआ कि बघमनवा नदी किनारे एक शव गाड़ा हुआ है। अन्य ग्रामीणों के साथ लक्ष्मी देवी नदी किनारे पहुंची तो एक पेड़ के नीचे ताजी मिट्टी में शव गड़ा हुआ पाया, जिसकी पहचान रीता कुमारी के रूप में हुई। आरोप है कि उसकी गोतनी ममता देवी ने अपने भाई गोरख के साथ मिलकर रीता कुमारी की हत्या की और शव को मिट्टी में गाड़ दिया। हत्या का कारण पारिवारिक कलह और प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। घटना के बाद से मृतका का पति, उसकी बहन फरार है।