Khunti : खूंटी थानांतर्गत खूंटी-तमाड़ रोड पर जिकिलता गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक कार व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तमाड़ के बीरडीह गांव निवासी रामनवमी गौंझू के पुत्र संदीप गौंझू (23) और पश्चिम बंगाल के झालदा निवासी तारापदो गौंझू (59 ) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार संदीप गौंझू शुक्रवार सुबह अपने घर से अपने रिश्तेदार झालदा निवासी तारापदो गौंझू के साथ बाइक से किसी काम से तोरपा में रहनेवाले अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था। उसी दौरान जिकिलता गांव के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक लाल रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे संदीप गौंझू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तारापदो गौंझू गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल तारापदो गौंझू को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार से अड़की के कल्याण अस्पताल में कार्यरत दो चिकित्सक डॉ सौभिक मुखर्जी और डॉ शुभाशीष चटर्जी रांची से अड़की अपनी ड्यूटी में जा रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। इस बीच दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में खूंटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।