काेडरमा। रेलवे की ओर से रोजगार सृजन एवं उत्पादो को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई एक स्टेशन, एक उत्पाद (ओएसओपी) योजना के तहत रेल विभाग द्वारा तैयार कराए गए एक तरह के ही स्टॉल विभिन्न स्टेशनो पर स्थापित किए गए है। जहां उस क्षेत्र के विशिष्ट उत्पादो का व्यापार कराने की योजना है।
धनबाद रेल मंडल अंतर्गत कोडरमा सहित 11 स्टेशनो पर एक ही तरह के स्टाॅल लगाए गए है। कोडरमा स्टेशन पर स्थापित स्टॉल में बकायदा जिले के प्रसिद्ध कलाकंद की मिठाई उत्पाद का काउंटर खोल दिया गया है। यह काउंटर झुमरी तिलैया के नामी गिरामी कलाकंद दुकान आनंद बिहार के द्वारा शुरू किया गया है, जिसका संचालन अतुल खेतान कर रहे है।
काउंटर के उद्घाटन के मौके पर स्टेशन प्रबंधक एमके महाराज, सीटीआई एके सिंह, वाणिज्य पर्यवेक्षक मनोहर प्रसाद, स्वास्थ्य निरीक्षक डीएन प्रसाद, जेई(इलेक्ट्रिक) सोनू कुमार, गौशाला समिति के सचिव ओम प्रकाश खेतान, रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य विनोद सिन्हा तथा काउंटर संचालक के रिश्तेदार नीति खेतान, अनिता खेतान, स्वीटी खेतान आदि मौजूद थे।
मालूम हो कि जिले का खास मिठाई प्रोडक्ट कलाकंद की प्रसिद्धि देशभर में है। यहां से गुजरने वाले लोग अपने साथ कलाकंद ले जाना नहीं भूलते है। जानकारी अनुसार रेलवे ने एक आकार और डिजायन के स्टाॅलो का डिजायन राष्ट्रीय डिजायन संस्थान अहमदाबाद की मदद से तैयार कराया है। इन स्टॉलो पर उत्पादो की बिक्री में कैशलेस सिस्टम का प्रावधान है। इसके अलावा उत्पादो की दर स्टॉलो पर प्रदर्शित करने की बाध्यता होगी।