रांची।
जेपीएससी परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क में बड़ा बदलाव किया गया है। जेपीएससी ने शनिवार को परीक्षा शुल्क 600 से घटाकर ₹100 करने का आदेश जारी कर दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि घोषणापत्र मेरे लिए वचन पत्र है। उसका अक्षरश: पालन करने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। जेपीएससी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ओबीसी और ओबीसी टू के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹600 से घटाकर ₹100 करने का आदेश जारी किया है। वहीं एससी एसटी वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क डेढ़ सौ से घटाकर ₹50 किया गया है।
जेपीएससी ने एक साथ वर्ष 2017 से 2020 की सिविल सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन निकाला है। इसमें प्रशासनिक सेवा के 252 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन जमा करने की तिथि 15 फरवरी से 15 मार्च तक निर्धारित है। कुल 252 पदों में उप समाहर्ता के 44 पद, डीएसपी के 40 पद, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 2, सहायक नगर आयुक्त के 65, झारखंड शिक्षा सेवा संवर्ग के 41, अवर निबंधक के 10, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के 2, निर्वाचन जिला नियोजन के 9 एवं प्रोवेशन पदाधिकारी के 17 पद शामिल हैं।