रांची। रिम्स में इलाजरत घायल पत्रकार बैजनाथ महतो की मौत 24 दिनों बाद सोमवार को हो गई। आरोपित आकाश उर्फ बेंगा ने 11 सितंबर की रात सदर थाना क्षेत्र की तिरिल बस्ती में हथौड़े से मारकर पत्रकार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर रूप से घायल पत्रकार बैजनाथ महतो को 12 सितंबर की सुबह रिम्स में भर्ती कराया गया था। डीएसपी सदर प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि इस मामले में सदर थाने में दर्ज मामले को हत्या की धारा में परिवर्तित कर कार्रवाई होगी।
मालूम हो कि पुलिस ने आरोपित आकाश उर्फ बेंगा को 19 सितंबर को गया के टिकारी इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह हत्या के बाद से फरार था। तब रांची पुलिस ने उस पर 25 हजार रूपए का इनाम की घोषणा की थी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के बाद आकाश के करीबी दोस्त नीतीश करकेट्टा को भी गिरफ्तार किया गया था। मुख्य आरोपित ने पुलिस को बताया था कि पत्रकार के सिर पर हथौड़े से वार कर घायल किया था।
पत्रकार की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकूर सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है।