भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर के जाने मतदान के अनुभव

चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, है और सदैव खड़ा रहेगा– ज्ञानेश कुमार
Ramgarh News: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार झारखंड दौरे के दूसरे दिन शनिवार को रामगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने झारखंड के लोकतंत्र की सराहना की। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में लोकतंत्र बेहद मजबूत है। यहां सभी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल है और वे बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में ईवीएम मशीन से होने वाला चुनाव भी पूरी तरीके से सुरक्षित है। ना तो कोई इसे हैक कर सकता है और ना ही कोई सवाल खड़ा कर सकता है। झारखंड के मतदाताओं को जोहार शब्द से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की डेमोक्रेसी काफी अच्छी है। बेहतर मतदाताओं से मिलने का सौभाग्य मुझे मिला है। उनके साथ झारखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रवि, सहायक निर्वाचन आयुक्त डॉ नेहा, रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार और निर्वाचन कार्य से जुटे अधिकारी मौजूद थे।
वोटर लिस्ट और चुनाव को लेकर नहीं है कोई आपत्ति
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी लोगों के नाम को सूची में जोड़ने के लिए जिले के अधिकारी, बूथ लेवल ऑफिसर और राज्य के निर्वाचन अधिकारी काफी सजग हैं। यही वजह है कि कोई भी अपील ना तो जिले में और ना ही राज्य में लंबित है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनाव के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर मौजूद रहते हैं। उसी तरीके से हर राजनीतिक दल को भी यह अधिकार है कि वह अपना पोलिंग एजेंट बूथ पर रखें। किसी का भी नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने और हटाने के लिए उन लोगों की सहमति रहती है। किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए भी सभी से सहमति ली जाती है। आज यह जानकर खुशी है कि पूरे झारखंड में कहीं भी किसी को वोटर लिस्ट और चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोई आपत्ति नहीं है।
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में हवन और पूजन में शामिल हुए ज्ञानेश
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार रामगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान वे मंदिर में आयोजित हवन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। मुख्य चुनाव आयुक्त की यह यात्रा धार्मिक और व्यक्तिगत थी। लेकिन उनकी उपस्थिति को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी ने विधिवत पूजा-पाठ कर मां छिन्नमस्तिका से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने की कामना की।
वॉलिंटियर्स और बीएलओ के साथ की वार्ता
मुख्य चुनाव आयुक्त ने रजरप्पा सीसीएल गेस्ट हाउस में चुनाव के दौरान काम करने वाले वॉलिंटियर्स और बूथ लेवल ऑफिसर के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा कि सभी के सुझाव और कार्यों में कोई कमी नहीं रही है। यही वजह है कि झारखंड में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव बेहद सफल रहे हैं। यहां मतदान का प्रतिशत भी काफी अच्छा रहा है।