पलामू। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव के पास नवीनगर- जपला मुख्य मार्ग पर रविवार तड़के करीब चार बजे बारात से लौट रही एक कारअनियंत्रित होकर कररबर नदी में गिर गई। घटना में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। घायलों को वाराणसी बीएचयू अस्पताल भेजा गया।मरने वालों मे रंजीत कुमार पिता खाटीन(छतरपुर),अभय कुमार ग्राम – खजुरी ( छतरपुर), अक्षय कुमार ग्राम – सड़मा( छतरपुर), शुभम कुमार ग्राम – छतरपुर, बबलू कुमार ग्राम – छतरपुर के नाम शामिल है। हादसा में गुंजन कुमार और मुकेश कुमार नामक युवक घायल हैं।
जानकारी अनुसार छतरपुर के खाटिन गांव के भगवान साव (वर्तमान निवास सोनवां टांड़ छतरपुर) के यहां से औरंगाबाद जिले के मांगीबाग तोल पंचायत में नवीनगर बारात गयी थी । कार नंबर MH02BP – 3655 पर सवार कुल सात लोग नवीनगर-जपला नहर वाली सड़क से वापस लौट रहे थे । एकौनी गांव के पास नहर पर पुल है । इस पुल पर तीखा मोड़ है । इसी पुल पर गाड़ी अनियंत्रित हुई और पुल का पीलर तोड़ते हुए पुल के नीचे बीस फुट से अधिक गहरे कैनाल में जा गिरी ।
इससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अकौनी गांव के लोगों ने किसी तरह वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला, वहीं घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा गया है । घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसरा है, चीख पुकार मची हुई है। पूरे छतरपुर में हर तरफ गम का माहौल है ।