रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में झारखंड सचिवालय सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी सदस्यों को अपनी ओर से भी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि झारखंड सचिवालय सेवा संघ के सदस्य नयी उर्जा, नयी उमंग के साथ राज्य सरकार से बेहतर समन्वय स्थापित कर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर झारखंड सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष श्री ध्रुव प्रसाद, महासचिव श्री सिद्धार्थ शंकर बेसरा, सदस्य श्री विनय कुमार बरनवाल, श्री प्रणव पाण्डा, श्री पीयूष कुमार, श्रीमती सीमा कुमारी, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्रीमती निधि स्मिता टोपनो, श्रीमती नीलम श्वेता इंदवार, श्री देबाशीष सिन्हा, श्री उमा शंकर मुण्डा, श्री रितेश कुमार, श्री धर्मवीर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख संजय श्रीवास्तव, प्रधान सचिव कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग वंदना दादेल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव के. श्रीनिवासन, पुलिस महानिदेशक (डीजी) रेल अनिल पालटा, पुलिस महानिदेशक (डीजी) एसीबी अजय कुमार सिंह ने मुलाकात की। सभी ने मुख्यमंत्री को बुके भेंटकर नए वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी अपनी ओर से सभी को नववर्ष की मंगल कामनाएं दीं।