रांची।
झारखंड की राजधानी रांची में दूसरी बार आगामी 6 और 7 फरवरी को झारखंड ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता की बेहतर तैयारी को लेकर आयोजन कमेटी का गठन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव रेशि सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी झारखंड ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जा रहा है। इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर होगी। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध की जा सकें। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी एहतियाती उपाय बरतने की निर्देश दिए गए हैं। आयोजन कमेटी में संसाई अनिल किस्पोट्टा, मोहिनी रितिक टोप्पो, राकेश तिर्की, प्रकृत कुमार सिंह, कुंदन उरांव, श्वेता हेंब्रम, आशीष कुमार, अश्विनी राज, एंनीकोन गाड़ी, देवंती कुमारी सहित कई अन्य को शामिल किया गया है। एसोसिएशन के महासचिव किस्पोट्टा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य भर से मात्र 150 खिलाड़ियों को ही प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी गई है।