रांची। चुनाव कमेटी ने झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव की तिथि की घोषणा शुक्रवार को की है। 12 मई को मतदान होगा। इसमें करीब दो हजार अधिवक्ता मतदान में शामिल होंगे। मतदाता सूची 4 मई को जारी होगा। एडवोकेट एसोसिएशन की चुनाव कमेटी के अनुसार चुनाव आठ पदाधिकारियों और 10 कार्यकारिणी समिति सदस्यों के लिए होगा।
कमेटी ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 6 मई को उम्मीदवार नामांकन करेंगे और इसी दिन नामांकन पर्चो की जांच होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 मई तक निर्धारित की गई है। 9 मई को ही उम्मीदवारो की अंतिम सूचि जारी की जाएगी। चुनाव कमेटी ने उम्मीदवारो के नामांकन के लिए राशि तय की है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारो के लिए नामांकन शुल्क 3000 रूपए, उपाध्यक्ष पद के लिए 2500, महासचिव पद के लिए 2000 तथा कोषाध्यक्ष सहित सहायक कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए 1500 रूपए नामांकन शुल्क होगा। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्यो के उम्मीदवारो के लिए 500 रूपए नामांकन शुल्क रखा गया है। चुनाव का रिजल्ट 13 मई को जारी होगा।