नावाडीह प्रखंड के डाही में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि झारखंड की महिलाएं और समुदायों को उनका उचित सम्मान मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को हेमंत सरकार के किए गए विकास कार्यों का कोई मूल्य नहीं दिखाई दे रहा, जिसके कारण बीजेपी जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रही है।
केंद्र सरकार ने रोक रखा है राज्य का विकास: कल्पना सोरेन
कल्पना ने दावा किया कि राज्य की अबुआ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में जनकल्याणकारी योजनाओं को वास्तविकता में बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनका लाभ आम आदमी तक पहुंचा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जानबूझकर राज्य को बकाया राशि नहीं दे रही, ताकि यहां का विकास रुक जाए।
बीजेपी समाज को बांटने में लगी है, झारखंड की जनता अब जागरूक
सभा में कल्पना सोरेन ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर जनता को बांटने का काम कर रही है। लेकिन अब झारखंड की जनता समझ चुकी है और आगामी चुनावों में भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार है।
मंइयां सम्मान योजना से लाखों महिलाएं हुईं लाभान्वित
कल्पना ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंइयां सम्मान योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना के तहत लाखों महिलाओं के खातों में 1000 रुपये भेजे गए थे, और अब दिसंबर से इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है।
बीजेपी ने जनहित में लिए गए फैसलों का विरोध किया
कल्पना ने यह भी कहा कि भाजपा ने झारखंड सरकार द्वारा पारित अबुआ आवास योजना, पिछड़ों का आरक्षण और स्थानीय नियोजन नीति जैसे फैसलों का विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों, आदिवासियों और दलितों के लिए काम करने के बजाय केवल पूंजीपतियों के पक्ष में काम करती है।
महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार
झामुमो की इस जनसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव के पक्ष में प्रचार किया गया। मंत्री बेबी देवी ने स्व. जगन्नाथ महतो के योगदान को याद करते हुए डुमरी क्षेत्र के विकास को गति देने की बात की।
झारखंड में समाज को जोड़ने वाली सरकार बनेगी
कल्पना ने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे झारखंड की भविष्य को मजबूत करने के लिए महागठबंधन को समर्थन दें और बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति का विरोध करें।