झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर आजसू पार्टी ने शुक्रवार को अपने संकल्प पत्र का ऐलान किया। पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में संकल्प पत्र जारी करते हुए मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि युवाओं को धोखा देने वाली सरकार के दिन अब गिने हुए हैं। इस बार उनकी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देने और उनके भविष्य को संवारने वाली सरकार बनाने की है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।
युवाओं के लिए विशेष योजनाएं
सुदेश महतो ने बताया कि राज्य में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। सरकारी नौकरियों में खाली पदों को भरने के साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। शिक्षित युवाओं को इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा, जिसके तहत उन्हें 6,000 से 25,000 रुपये तक की राशि दी जाएगी। बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए ‘निर्मल महतो युवा निर्माण योजना’ के तहत सालाना 30,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के प्रावधान
आजसू ने घोषणा की है कि हर नागरिक का 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा। हर परिवार की सालाना आमदनी 1,21,000 रुपये सुनिश्चित की जाएगी। गरीब और बेघर लोगों को 5 लाख रुपये का आवास दिया जाएगा, और भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराई जाएगी।
महिला सशक्तिकरण पर जोर
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण और शिक्षक, सिपाही एवं पंचायत सेवकों के पदों पर 50% आरक्षण का वादा किया गया है। इसके अतिरिक्त, ‘नारी सम्मान योजना’ के तहत हर महिला को 2,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। सभी परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
शहीद परिवारों के लिए विशेष प्रावधान
सुदेश महतो ने घोषणा की कि शहीद परिवारों को 10,000 रुपये की मासिक सम्मान राशि दी जाएगी। शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए कानून बनाए जाने का वादा भी किया गया है।
किसानों और खिलाड़ियों के लिए विशेष योजनाएं
खेती के लिए हर वर्ष 20,000 रुपये और हर खेत तक मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों के लिए मनरेगा के तहत 100 दिनों की मजदूरी का प्रावधान किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए ‘जयपाल सिंह मुंडा सम्मान राशि’ देने की योजना बनाई गई है, जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा सके।
पिछड़े वर्ग, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं
आजसू पार्टी ने पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन और दलितों के लिए ‘अंबेडकर उदय योजना’ की शुरुआत का ऐलान किया है। अल्पसंख्यकों के लिए ‘शेख भिखारी अल्पसंख्यक विकास योजना’ लाने की बात कही गई, जिससे कौशल विकास के माध्यम से उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
पर्यटन और खेल को मिलेगा बढ़ावा
झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों को जोड़कर टूरिज्म सर्किट बनाने का संकल्प किया गया है। प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में एक स्टेडियम का निर्माण और अत्याधुनिक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना भी प्रस्तावित है। झारखंड के नवनिर्माण के 9 संकल्पों के माध्यम से आजसू पार्टी का उद्देश्य राज्य के हर वर्ग का कल्याण और समग्र विकास करना है