रांची।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सोमवार को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। दोनो परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होगी और 26 मार्च को समाप्त हो जाएगी। जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने परीक्षा की तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि 18 दिनों में दोनो परीक्षाएं ली जाएगी। कमेटी के सभी सदस्यो की सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया है। दोनो सिटिंग में परीक्षाएं आयोजित होगी।
अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा मैट्रिक व इंटर में लगभग 7.5 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा में कोविड के नियमो का सख्ती से पालन किया जाएगा। परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा से पहल जिले के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, इसके बाद सारी तैयारी शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि कोविड के कारण चालू सत्र में पढ़ाई बािधत हुई है, लिहाजा सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती की गई है। जैक ने सवाल के पैटर्न में बदलाव किया है। 40 फीसदी आब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। मॉडल प्रश्न और उत्तर पुस्तिकाएं शीघ्र ही स्कूलो में भेजे जाएंगे। बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद अप्रैल में आठवी, नवीं और 11वीं की परीक्षाएं ली जाएगी।