WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
बक्सर।

अज्ञात चोरो ने राजपुर थाना के चंद कदमो की दूरी पर अवस्थित आभूषण विक्रेता कृष्णा सेठ और रामावतार की दूकानो में सोमवार की रात सेंधमारी कर 10 लाख रूपए मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली। इससे ज्वेलर्स व्यवसायियों में हड़कंप है। घटना एवं पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर दिया। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चोरो के जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाते हुए सड़क जाम खत्म करवाया। घटना के संबंध में बताया गया कि दोनो दुकानदार रात को अपनी अपनी दूकानो को बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार को जब वे अपनी दूकानो को खोला तो चोरी की जानकारी मिली। इस पर घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पर पुलिस दिन 12 बजे के बाद ही घटनास्थल पर पहुंची। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now