सिमडेगा। जिले के बांसजोर ओपी पुलिस ने मंगलवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उसके पास से 38.80 किलो चांदी के जेवरात बरामद की है। जब्त चांदी का बाजार मूल्य करीब 25 लाख है। पुलिस ने तस्करों के पास से स्कार्पियो वाहन और 5 मोबाइल भी जप्त किया है। बरामदगी ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएन स्थित तरगा महुआटोली के पास हुई है।
बुधवार को एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने प्रेसवार्ता में बताया कि राज्य के साहेबगंज जिले के दो तस्कर मोफिजूल शेख व मोजिबुर शेख स्कॉर्पियो वाहन में चांदी को छिपाकर छत्तीसगढ़ से उड़ीसा के रास्ते रांची जा रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो वाहन को रोककर सघन तलाशी ली। तलाशी में दो बैग में चांदी के जेवरात व एक चांदी का ईंट मिला। तस्करों ने चांदी से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
हिरासत में लिए गए तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे जेवरात की खरीद बिक्री सहित गहने चोरी करने और जेवरात का अंतर राज्यीय तस्करी करना उनका मुख्य पेशा है। एसपी ने बताया कि इस पर मामला दर्ज करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की सफलता पर पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत एक वर्ष में जिले की पुलिस ने अपराधियों को लगाम लगाने के लिए शानदार कार्य किए हैं। इस दौरान 1721 किलो गांजा के साथ 26 तस्करों और जाली नोट के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।