पटना।
अरुणाचल प्रदेश के जदयू विधायकों के पाला बदलकर भाजपा में शामिल होने के मामले को लेकर चल रही राजनीतिक सियासत को हम के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने और गरमा दिया है। मांझी ने बुधवार को ट्वीट कर भाजपा को चेतावनी तक दे डाली है। इससे एनडीए के अंदर खाने चल रहा विवाद खुलकर सामने आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के लिए बल्लेबाजी करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ वह स्वच्छ राजनीति का तकाजा नहीं है। भाजपा नेतृत्व ऐसी गलती दोबारा न करें। इसका ध्यान रखा जाए।
मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को कमजोर समझने वालों को शायद यह पता नहीं है कि हम पार्टी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। मालूम हो कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू के विधायकों का पाला बदलने के बाद से बिहार की सियासत गर्म है। तो एनडीए के अंदर खींचतान बढ़ गई है। जदयू के निशाने पर भाजपा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही बोल चुके हैं कि यह गठबंधन राजनीति का अच्छा संकेत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत देते हुए यहां तक कह डाला कि मुख्यमंत्री बने रहने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। जदयू के नवनियुक्त अध्यक्ष आरसीपी सिंह और पार्टी के वरीय नेताओं का भी नाराजगी सामने आ चुकी है। इधर मांझी का ट्वीट यह बता रहा है की वे नीतीश के बूते ही एनडीए में आए हैं।