रांची।जैक ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। मैट्रिक में 95.60 ओर इंटर साइंस में 92.19 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है। मैट्रिक में 225854 बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए है। रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया। इस दौरान जैक चेयरमैन डॉ अनिल महतो भी मौजूद रहे मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। मैट्रिक की परीक्षा में कुल छह टॉपर में पांच लड़कियां हैं। जिन्होंने राज्य स्तर पर टॉप किया है उनमें तनु कुमारी, तान्या शाह,रिया कुमारी, निशा वर्मा, निशा कुमारी और अभिजीत शर्मा का नाम शामिल है।
गोड्डा जिले के सुदूर आदिवासी बहुल प्रखंड बोआरीजोर के बड़ा बोआरीजोर गांव की बेटी तन्नू कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट में चौथा स्थान लाकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। क्षेत्र के उच्च विद्यालय बोआरीजोर में पढ़ने वाली तन्नू कुमारी ने 10वीं में 500 में 490 अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि सुदूर पिछड़ा इलाका किसी के विकास में बाधक नहीं बन सकता यदि वह तन मन से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो। तन्नू 2हाई स्कूल बोआरीजोर की छात्रा हैं। उनके पिता अरबिन्द साह घर में छोटा सा कपड़ा का दुकान चलते हैं। मां नीतू देवी एक हाउस वाइफ हैं। तन्नू ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने शिक्षकों को दिया है।
मैट्रिक एग्जाम में 39100 स्टूडेंट शामिल हुए थे, जिसमें 373892 पास हुए रहे। इसमें 225854 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से तथा 124514 विद्यार्थी सेकंड डिविजन से पास हुए है। वहीं 23524 विद्यार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए। वहीं इंटर एग्जाम में 64976 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें 59902 विद्यार्थी सफल रहे। इंटर के सफल विद्यार्थियों में 54769 फर्स्ट डिविजन से 5117 सेकंड डिविजन तथा 13 थर्ड डिविजन से पास हुए है।
इंटर साइंस में कोडरमा जिला में 97.64 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। हजारीबाग में 96.52, गिरिडीह में 94.77, पलामू में 96.02, चतरा में 93.01, रांची में 92.25, गोड्डा में 87.27, बोकारो 93.57, धनबाद में 92.56, गढ़वा में 84.73, गुमला में 82.52, सरायकेला में 91.67, लोहरदगा में 94.81, खूंटी में 83.52, ईस्ट सिंहभूम में 90.62, देवघर में 93.50, रामगढ़ में 89.03, सिमडेगा में 86.34, लातेहार में 90.08, साहिबगंज में 85.80, पाकुड़ में 77.24, वेस्ट सिंहभूम में 87.66, दुमका में 86.71 और जामताड़ा में 87.62 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैट्रिक और इंटर साइंस का परिणाम घोषित हुआ है। इस अवसर पर सभी सफल छात्र-छात्राओं को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार। इस अवसर पर बच्चों का मार्गदर्शन करने वाले सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं