रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा में संख्या तथा डीजे बजाने को लेकर लगाए गए प्रतिबंध पर हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकआस्था के साथ खिलवाड़ बंद करें। उन्होंने गुरुवार को कहा कि सरहुल और रामनवमी झारखंड की जन भावनाओं से जुड़ा पर्व है। इसे उल्लास और उत्साह के साथ जन भागीदारी से मनाया जाता है। कोरोना संक्रमण के कारण विगत 2 वर्षों से जनता इन पर्वों को बड़े पैमाने पर मनाने से वंचित रही है। कोरोना संक्रमण थमने से जनता में अभूतपूर्व उत्साह और उमंग है, पर सरकार ने डीजे बजाने एवं भीड़ की संख्या एक सौ तक सीमित रखने का फरमान सुनाया है। सरकार का यह निर्णय अव्यवहारिक व जनविरोधी है।
कहा कि सरकार के ऐसे तुगलकी फरमान से जनता उब चुकी है। राज्य सरकार को लोक आस्था, संस्कृति, पर्व , त्योहारों पर फैसला लेने से पहले जन भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। सरकार अगर पहले फैसले पर पुनर्विचार करते हुए जन भावनाओं और परंपराओं के अनुरूप सरहुल व रामनवमी शोभा यात्रा को निकालने की अनुमति प्रदान करें, अन्यथा भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।