येरूशलम/गाजा

जारी संघर्ष के बीच इजरायल ने फलस्तीन के कई शहरो पर हमले किए, वहीं चरमपंथी हमास ने गाजा पट्टी से 1000 से अधिक राकेट इजरायल पर दागे। इस बीच इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में अपने युद्धक विमानो को उतार दिया है। इससे हर तरफ तबाही का मंजर है। इजरायल ने हमास नेताओं के कार्यालय और घरो पर हमला कर उसके कई नेताओं को मारने का दावा किया है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरने वालो की संख्या 43 हो गई है। इसमें 13 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल है। तीन सौ लोग घायल भी हुए है। जबकि इजरायल ने भी अपने यहां छह लोगो के मरने की पुष्टि की है। साथ ही इजरायल ने कहा है कि वह आबादी पर राकेट नहीं दाग रहा है। साथ ही इजरायल ने उग्रवादी संगठन हमास के गाजा सिटी कमांडर समेत कई कमांडरो को मार गिराने का दावा किया है।
हमास ने भी गाजा सिटी कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की है। हमले में मारा जाने वाला कमांडर बसम ईसा हमास का सबसे बड़ा अधिकारी था। जबकि इजरायल हमले के जवाब में हमास ने एक के बाद एक 130 रॉकेट तेजअबील व अन्य आबादी वाले इलाके की ओर दागे, जिसमें एक भारतीय नर्स की मौत हो गई। बताया जाता है कि गाजापट्टी से इजरायल की ओर दागे गए 1050 से अधिक रॉकेट और मोर्टार दागे गए जिसमें 90 प्रतिशत मिसाइलो को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने हवा में ही नष्ट कर दिया। आयरन डोम को दुनिया के सर्वोत्तम एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम माना जाता है।