कोडरमा/ हजारीबाग।

कोडरमा और हजारीबाग पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर वाहन चोरी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए उसके सरगना कोडरमा निवासी राकेश कुमार पांडे उर्फ रोशन कुमार पांडे समेत 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 4 पिकअप वाहन सहित 6 वाहन भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में बिहार के गया जिला अंतर्गत फतेहपुर थाना के डोभाटांड़ गांव निवासी विक्की कुमार, हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत गोरिया करमा निवासी राज कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना, बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझूरी निवासी शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, चौपारण थाना क्षेत्र के परसातरी निवासी संदीप कुमार, बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहारा कला निवासी नौशाद अंसारी और चौपारण थाना क्षेत्र के परसातरी निवासी संतोष कुमार भुईयां व कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मुख्य सरगना तिलैया वार्ड नंबर 11 काली मंदिर सामंतो मुहल्ला निवासी राकेश कुमार पांडेय उर्फ रौशन कुमार पांडेय ,जयनगर थाना क्षेत्र के घरमुंडा निवासी मकबूल अंसारी ,धरायडीह निवासी ऋषिकेश चौधरी ,तिलैया वार्ड नंबर 11 काली मंदिर सामंतो निवासी सुनील कुमार पासवान, रूपायडीह निवासी नून मुनि साव और गिरिडीह जिला के बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराटांड़ गांव निवासी वंशी वर्मा शामिल हैं।
हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस और कोडरमा के एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह हजारीबाग सहित कोडरमा धनबाद और बोकारो जिलों में सक्रिय है। गिरोह के सदस्य हजारीबाग एवं कोडरमा में ठिकाना बनाए हुए थे। इसको लेकर हजारीबाग और कोडरमा जिला बल का संयुक्त टीम गठित की गई। टीम की छापेमारी में पहले एक चोरी के पिकअप वैन को बरामद करते हुए इसमें लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया की गिरोह के सदस्य वैगन आर और स्कॉर्पियो के सहारे हाईवे या विभिन्न मार्गो में वाहन लूट की घटना को अंजाम देते थे। वाहन लूटने के बाद वाहन राकेश कुमार पांडे को सौंप दिया जाता था ।राकेश कुमार पांडेय इन चोरी के वाहनों को विभिन्न ठिकानों पर खपाता था।चौपारण पुलिस द्वारा बरामद किए गए वाहनों में पिकअप वाहन संख्या wb 39 B 9575, JH 01 DC 0980, वैगनआर BR23- 4500, स्कॉर्पियो संख्या JH 12 DC 5432 और कोडरमा जिले के जयनगर पुलिस द्वारा बरामद दो पिकअप शामिल है। जयनगर में बरामद एक पिकअप वैन पर अंकित नंबर जाली होने की जानकारी मिली है।