बक्सर।
बेखौफ अपराधियों ने न्यायालय जाने के दौरान सोमवार को अधिवक्ता किशोर कुणाल पांडे पर आधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के विरोध में अधिवक्ता सहित आम लोग सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। वही अधिवक्ता संघ द्वारा 72 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गुरुदास मठिया निवासी अधिवक्ता किशोर कुणाल ( 45) सोमवार को 10 बजे व्यवहार न्यायालय जाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वे इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचे, मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी। सर पर गोली लगने के कारण अधिवक्ता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सूबेदार पांडे, सचिव रामनाथ ठाकुर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए संघ के द्वारा मुआवजा दिए जाने की घोषणा की। इधर घटना के विरोध में अधिवक्ताओं व आम लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया।