Ranchi: मलेशिया में आयोजित हो रही 14 वीं एशियाई लॉनबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने प्रारंभिक राउंड में मलेशिया से हार के बाबजूद पुनः शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए हार का बदला लेते हुए फाइनल में मलेशिया को 17-16 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया एवम स्वर्ण पदक जीता। इसके पूर्व भारतीय महिला फोर्स टीम ने सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग को 14-11 से पराजित किया।
भारतीय टीम में कॉमन वेल्थ मेडलिस्ट झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की (डी. एस. ओ. रामगढ़),लवली चौबे (झारखंड पुलिस) एवम दिल्ली की पिंकी कुमारी एवम असम की नैनमोनी सकिया विमेन फोर्स टीम ने मिलकर भारत का सिर पुनः गौरवांवित किया ।
इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आर. के. आनंद, रूपा रानी तिर्की एवम लवली चौबे के प्रशिक्षक सह झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, आशीष झा, रितेश झा, शिवेंदु दुबे, आलोक मिश्रा, रोहित सिंह, शाशांक भूषण सिंह, सी डी सिंह समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।