वाशिंगटन।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में भारतीय मूल का दबदबा बढ़ रहा है। बाइडेन की टीम में एक और भारतीय मूल के रूष दोशी का नाम जुड़ा है। वे बाइडेन के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में चीन के लिए सीनियर डायरेक्टर के रूप में कार्य करेंगे। चुनाव में जीत के बाद बाइडेन ने पूर्व में भारतीय मूल के 20 अमेरिकी नेताओं को अपनी एजेंसी रिव्यू टीम में शामिल किया था। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद उनकी टीम में बड़ी संख्या में भारतवंशियों के शामिल करने की संभावना है। जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
मालूम हो कि अमेरिकी उप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं। कमला के माता-पिता भारतीय मूल के थे। दूसरी ओर कैपिटल हिल की घटनाओं को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग लगना तय हो गया है। इस कारण ट्रम को समय से पहले हटाया जा सकता है। प्रतिनिधि सभा ने कैपिटल हिल में तोड़फोड़ की घटना को लेकर महाभियोग का प्रस्ताव पारित करा लिया है। तोड़फोड़ की घटना के 1 सप्ताह के अंदर प्रतिनिधि सभा ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को 211 के मुकाबले 222 मतों से पास कराया है। प्रस्ताव के शुरू होते ही अमेरिकी सदन के अध्यक्ष पेलोसी ने कहा था कि उन्हें जाना चाहिए।