नई दिल्ली।

भारत सहित पूरी दुनिया रविवार को फादर्स डे मना रही है। लोग प्रत्यक्ष अथवा सोशल मीडिया पर खास तस्वीर मैसेज कर पिता के प्रति आभार जता रहे हैं। भारतीय क्रिकेटरों ने भी खास अंदाज में अपने अपने पिता को शुक्रिया कहा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिता के साथ ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा हैप्पी फादर्स डे। कम उम्र से ही मुझे सही मूल्य सिखाने के लिए धन्यवाद। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने दिवंगत पिता के साथ भाई की तस्वीर साझा कर लिखा पापा पितृत्व के बारे में बहुत कुछ है जो मैंने आप से सीखा है। आपने हमें जो प्यार और मार्गदर्शन दिखाया है उसे हमें वह बनने में मदद की है। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने लिखा आपका आभारी हूं पापा। हैप्पी फादर्स डे पापा। जबकि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा मजेदार डैड ,समझदार डैड, दयालु डैड, मजबूत डैड ,फेयर डैड, स्वीट डैड, बेस्ट डैड माय डैड।