नई दिल्ली।
लद्दाख के डेमचोक इलाके से पकड़े गए पीएलए के सैनिक को शीघ्र ही चीन को साैंपे जाने की संभावना है। दरअसल भारतीय सैनिक ने सोमवार को लद्दाख के डेमचोक इलाके के पास से एक सैनिक को पकड़ा है और उसे हिरासत मेंं लेते हुए जासूसी के एंगल से जांच शुरू की। उसके पास से चीनी सैनिक का कार्ड भी मिला है। कार्ड के जरिए पता चला है कि वह चीन के केशांगची इलाके का रहने वाला है और पीएलए में कॉरपोरल रैंक पर है। माना जा रहा है कि स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उसे चीन के सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने मंगलवार को चीनी सैनिक की वापसी की मांग करते हुए कहा कि उम्मीद है कि भारतीय पक्ष अपना वादा निभाएंगा। इसके एक दिन पूर्व पीएलए बेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता ने कहा था कि पीएलए का एक सैनिक रविवार को चीन-भारत सीमावर्ती क्षेत्रो में अपने याक को खोजने के दौरान लापता है। उसमें भारतीय सैनिक से पीएलए सैनिको को खोजने में मदद भी मांगी। भारत की ओर से लापता पीएलए सैनिक के मिलने की सूचना भी उपलब्ध कराई गई। मालूम हो कि भारतीय सेना ने हिरासत में रखे गए पीएलए सैनिक को चिकित्सा सुविधा और गर्म कपड़े, भोजन भी उपलब्ध कराया है।