WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
टोक्यो।
टोक्यो पैरालंपिक में मंगलवार को ऊंची कूद स्पर्धा में भारत को दो पदक मिले हैं। इसमें भारतीय एथलीट मरियप्पन थंगावेलु ने रजत और शरद कुमार ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। इस तरह टोक़ियो पैरालंपिक में भारत की झोली में 10 पदक आए हैं, जिसमें 2 स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक शामिल है। मरियप्पन और शरद ने पहले प्रयास में क्रमशः 1.83 मीटर और 1.83 मीटर की ऊंचाई पार की। फिर मरियप्पन ने तीसरी प्रयास में 1.86 मीटर को पार किया। जबकि शरद ने 1.86 मीटर की ऊंचाई पार करने में नाकाम रहे और तीसरे स्थान पर रहकर कास्य पदक पर कब्जा जमाया। जबकि यूएस के खिलाड़ी मैम ग्रेवे ने 1.88 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now