पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का कड़ा रुख—’शांति हमारी इच्छा है, पर सहनशीलता की परीक्षा मत लो’

New Delhi :- पहलगाम की पवित्र घाटियों में गूंजे गोलियों के शोर ने भारत को झकझोर दिया है। अब जवाब की तैयारी हो चुकी है। भारत ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दे दी है, आतंक को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 40 घंटे का अल्टीमेटम देकर भारत ने जता दिया है कि अब हर कदम पर नजर रखी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में फिलहाल संघर्षविराम पर सहमति बनी है, लेकिन यह सहमति नहीं, सख्त चेतावनी है। भारत 12 मई तक हर गतिविधि को बारीकी से देखेगा और ज़रा सी भी चूक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
सीधे चेताया, बिना मध्यस्थ के-‘अब खुद निपटेंगे’
भारत ने साफ कर दिया है—अब कोई तीसरा देश नहीं, यह दो देशों का मामला है और भारत अपनी नीति में आत्मनिर्भर है। चाहे संवाद हो या प्रतिकार, फैसला अब अपने तरीके से होगा।
‘सीजफायर… सीजफायर…’ गिड़गिड़ाता रहा पाकिस्तान
बातचीत के दौरान जब भारत ने अपना सख्त रुख दिखाया, तो पाकिस्तान बार-बार सीजफायर की दुहाई देता रहा। लेकिन भारत ने दो टूक कह दिया—अब अगर आतंकी गतिविधि दोहराई गई, तो जवाब इतना तेज होगा कि याद रखा जाएगा।