रांची। आयकर की एक टीम ने पथ निर्माण विभाग के अधीक्षणअभियन्ता अनिल सिंह के अशोक नगर स्थित आवास पर छापा मारा है । यह छापामारी मंगलवार की रात प्रारम्भ की गई जो समाचार लिखे जाने तक जारी है ।आयकर को पथ निर्माण विभाग मे भारी अनियमितता की खबर और शिकायत मिली थी ।
सूत्र का कहना है की अनिल सिंह के आवास से नकदी के साथ साथ विभाग के दस्तावेज भी प्राप्त हुए है ।आयकर उन दस्तावेज का अध्ययन कर रही है ।अनिल सिंह पर आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का भी आरोप है ।सूत्र का कहना है की पथ निर्माण विभाग के अभियन्ता प्रमुख जय प्रकाश सिंह के चहेते के रूप मे अनिल सिंह की पहचान और चर्चा है।
सूत्र का कहना है की अभियन्ता प्रमुख अनिल सिंह के यहां अनियमितता भ्रष्टाचार का केन्द्र स्थापित किया था।विभाग के दस्तावेज और गोपनीय फाइल आवास मे क्यो रखा जाता था यह भी जांच का बिषय बन गया है ।पथ निर्माण से सम्बन्धित ठेका इत्यादी का आवास से ही संचालन होने की चर्चा है।अशोक नगर रोड नबंर चार के आस पास विभाग के अन्य अभियन्ता के आवास वाले जा रहे है।आयकर छापा के साथ विभाग मे हलचल व्याप्त है।