गुमला। शहर के हुसैन नगर मुहल्ला स्थित नाला से मंगलवार को बरामद शव मामले का खुलासा करते हुए मृतक मुंतजिर अंसारी की पत्नी मेहरून निशा (50), उसकी बेटी शाहजहां परवीन (25) और एक सहयोगी मो. छोटू (30) सभी हुसैन नगर मुहल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। मुंतजिर अंसारी की हत्या उसकी पत्नी ने बेटी व सहयोगी के साथ लालच में अंधा होकर सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने हत्या कांड की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। पुलिस की पुछताछ में शाहजहां परवीन ने बताया कि जमीन-जायजाद को लेकर मुंतजिर अंसारी की हत्या कराने के लिए छोटू को एक लाख की सुपारी दी थी। उसे 10 हजार रुपये एडवांस दिया गया था। 4 अप्रैल को आरोपितों ने घर में उसकी हत्या कर दी और शव को एक बोरे में बंद कर नाला में फेंक दिया।
गुमला के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार ने थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में गिरफ्तार मां-बेटी और उसके एक सहयोगी को स्थानीय मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को दोपहर उन्हें सूचना मिली कि शहर के हुसैन नगर मुहल्ला स्थित नाला में बोरे में बंद किसी की लाश पड़ी हुई है। इसके बाद एक टीम गठित करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बोरा को खुलवाया गया, जिसमें एक लाश मिली। मुहल्ले वासियों ने शव की शिनाख्त मो. मुंतजिर अंसारी (50) पुत्र स्व. एजाजुल अंसारी निवासी हुसैन नगर के रूप में की। मृतक के भाई अजीजुल के फर्द बयान के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया। इसके बाद रात में ही मृतक की पत्नी मेहरून निशा, पुत्री शाहजहां परवीन और एक सहयोगी मो. छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि 5 अप्रैल को शव मिलने के बाद पत्नी और बेटी घड़ियाली आंसू बहाते हुए कह रहे थे कि वे (मुंतजिर अंसारी) 4 अप्रैल की रात नौ बजे से ही लापता थे। उनलोगों ने काफी खोजबीन की मगर उनका पता नहीं चला। मंगलवार को वह थाना जाकर सनहा दर्ज कराने वाली थी कि लाश मिल गई। पुलिस ने घर से हत्या में प्रयुक्त कैंची बरामद की है। पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुअनि विमल कुमार, मो.मोजम्मिल, आशी कुमार भगत व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।