.1 बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान होने की सूचना
पटना
कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के 16 जिलों के 71 सीटों पर बुधवार सुबह 7:00 बजे से कोविड -19 प्रोटोकॉल के तहत शांतिपूर्ण मतदान शुरू हुआ। मतदान के दौरान कई जगहों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे बिना पंक्ति बंद्ध होकर खड़े थे। हालांकि कुछ जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए लोगों की जांच की जा रही थी। पहले चरण के तहत 1 बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। चुनाव के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में खराबी होने की भी सूचना मिली है। लखीसराय में वोट डालने गए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी ईवीएम खराब होने के कारण काफी देर इंतजार करना पड़ा। पहले चरण के तहत 71 सीटों में 35 नक्सल प्रभावित है। जहां सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जबकि अन्य सीटों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 6:00 बजे तक मतदान होगा। भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा हेलीकॉप्टर से भी निगरानी रखी जा रही है।
पहले चरण के मतदान में नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की साथ लगी है दांव पर
पहले चरण में कई सियासी दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। इसमें नीतीश सरकार के 8 मंत्री भी शामिल हैं। इसके अलावा राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी व मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।
इन सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
पहले चरण की जिन सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं उनमें कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (एससी), रामगढ़, मोहनियां (एससी), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (एससी), बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, टेकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली (सुरक्षित), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वरसलीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा और चकाई शामिल हैं।
2 करोड़ 14 लाख , 6 हजार 96 मतदाताओं के भाग्य का फैसला
पहले चरण के चुनाव के तहत 71 सीटों के लिए डाले जा रहे वोट के दौरान कुल 2 1406096 मतदाता चुनाव मैदान में खड़े 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों में 952 पुरुष और 114 महिला है। राजद के 42 जदयू के 35 भाजपा के 29 कांग्रेस के किस रालोसपा के 43 लोजपा के 42 बसपा के 27 मालिक के आठ हम के छह और वीआईपी के एक मुद बार चुनाव मैदान में खड़े हैं।
दिन ढलने के साथ मतदान के आई रफ्तार
मतदान के पहले दो-तीन घंटों के दौरान वोटिंग का प्रतिशत काफी कम देखा गया मगर जैसे जैसे दिन ढलता गया वैसे वैसे मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया पुलिस टॉप दोपहर 3:00 बजे तक पूरे राज्य के 71 विधानसभा सीटों पर प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है। वही सुबह 9:00 बजे तक मात्र 7 भी 30 दिन मतदान हुआ था।
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा है पालन
चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान सुरक्षित मतदान का दावा पूरी तरह से बेअसर होता दिखा। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग तक का ख्याल नहीं रखा जा रहा था। लोग एक दूसरे से सटकर प्रतिबद्ध खड़े थे । साथ ही कईयों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। सबसे बदतर स्थिति गांव के बूथों पर देखी गई।
पोलिंग एजेंट व एक मतदाता की हुई मौत
पहले चरण के चुनाव के शुरुआती दौर में ही एक पोलिंग एजेंट व एक मतदाता की मौत हो गई। नवादा जिले के हिसुआ में बूथ पर कृष्णा सिंह नामक एक पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में मौत हो गई। वही पटना जिले के संझौली स्थित मध्य विद्यालय उदयपुर के मतदान केंद्र संख्या 151 पर वोट डालने आए एक मतदाता बेहोश होकर गिर पड़ा। जब तक लोगों को कुछ समझ में आता हीरालाल नामक मतदाता की मौत हो चुकी थी।
पालीगंज के निरख पूरा बढ़िया गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
पालीगंज विधानसभा के निरखपुर बहेड़िया गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। बूथ नंबर 236 पर दिन के 12:00 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा था। ग्रामीण रोड की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार करते दिखे। इसे लेकर ग्रामीणों ने बूथ के बाहर बैनर लगाकर महापर्व का बहिष्कार किया।