Patna News: फैमिली कॉमेडी फिल्म “भूल चूक माफ” जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। फिल्म प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टाक कास्ट बुधवार काे पटना पहुंची। पटना के सिटी सेंटर में फिल्म के मुख्य कलाकार राजकुमार राव और वामिका गब्बी एवं फिल्म के निर्देशक करण शर्मा स्थानीय मीडिया से मुखातिब हुए।

बातचीत के दाैरान दोनों कलाकारों ने फिल्म की कहानी, अपने अनुभवों और पटना से जुड़े अपने खास रिश्ते को साझा किया। इस दाैरान दाेनाें कलाकाराें में मंच पर जमकर ठुमके भी लगाये। इसके बाद दोनों कलाकार पटना के गोल घर पहुंचे, जहां वामिका ने कई तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की। फिल्म 23 मई काे सिनेमाघराें में रिलीज हाे रही है।
दर्शकों को अपनापन महसूस कराएगी फिल्म
राजकुमार राव ने कहा इस फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई है, लेकिन इसकी कहानी पूरे देश से जुड़ती है। पहली बार हिंदी सिनेमा में टाइम लूप का कॉन्सेप्ट आ रहा है और मुझे भरोसा है कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। पटना और बिहार के साथ अपने रिश्ते काे साझा करते हुए उन्हाेंने कहा भारत की असली कहानियां आज भी कस्बों और गांवों में बसती हैं और “भूल चूक माफ”भी ऐसी ही एक कहानी है, जो दर्शकों को अपनापन महसूस कराएगी। पटना वालों के पास हर समस्या का कोई न कोई नुस्खा जरूर होता है, हो सकता है इस टाइम लूप का भी कोई नुस्खा यहीं से मिल जाए।
दर्शकों को कॉमेडी, ड्रामा और एक अनोखे टाइम लूप के ज़रिए नया अनुभव मिलेगा
थ्रिलर और ड्रामा के बाद पहली बार कॉमेडी फिल्म में कदम रखने वाली वामिका ने कहा कि थ्रिलर और ड्रामा के बाद यह मेरी पहली कॉमेडी फिल्म है। शुरुआत में थोड़ी नर्वस थी, लेकिन शूटिंग के दौरान बहुत मज़ा आया। हमने इस फिल्म में दिल से मेहनत की है, और इसकी कहानी बेहद खूबसूरत। दिल को छूने वाली है। इस तरह की कहानियों को पर्दे पर लाना किसी भी कलाकार के लिए खास अनुभव होता है। “भूल चूक माफ” में दर्शकों को कॉमेडी, ड्रामा और एक अनोखे टाइम लूप के ज़रिए बिल्कुल नया सिनेमाई अनुभव मिलने वाला है।
इस प्रमोशनल इवेंट के दौरान राजकुमार राव और वामिका गब्बी को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हुए। स्थानीय मीडिया और दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर और स्टारकास्ट को लेकर उत्सुकता जाहिर की। कलाकारों ने फैन्स के साथ बातचीत की, फोटो खिंचवाया और पटना की गर्मजोशी का दिल से धन्यवाद किया।
उठाया लिट्टी चाेख का आनंद
इवेंट के बाद राजकुमार राव और वामिका गब्बी प्रसिद्ध गाेलकर पहुंचे और इसके इतिहास काे जाना। दाेनाें ने यहां कई तस्वीरे खिंचवाई। यहां उन्हाेंने बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चाेखा का भी स्वाद चखा।