koderma news : विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कोडरमा विधानसभा सीट से भाजपा से डॉ नीरा यादव, राजद प्रत्याशी सुभाष यादव, निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता समेत अन्य उम्मीदवारों ने अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के नामांकन में शामिल होने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी पहुंचे थे। नामांकन के दौरान डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा से तीसरी बार भी भाजपा की जीत तय है। इस बार युवाओं के लिए रोजगार और हर प्रखंड में पुस्तकालय की स्थापना उनका मुख्य एजेंडा है।
इधर सुभाष यादव के नामांकन में पहुंचे राजद नेता भोला यादव ने कहा कि कोडरमा में पिछली बार कुछ वोटों से राजद पीछे थी। इस बार कोडरमा में सामाजिक न्याय की जीत होगी। वहीं निर्दलीय शालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा में रोजी रोजगार बंद है और लोग पलायन करने को मजबूर हैं। यह चुनाव बदलाव का होगा। कोडरमा से आज नामांकन दाखिल करने वालों में निर्दलीय सुनील कुमार सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, रौनक कुमार यादव, गालिब मंसूरी, ईश्वरी राणा और लक्ष्मण यादव भी शमिल हैं।
नामांकन के बाद सुभाष गए पटना, फिर जायेंगे जेल
राजद से नामांकन दाखिल करने के बाद सुभाष यादव बिहार पुलिस की संरक्षा में पटना के लिए रवाना हो गए। उन्हें फिर जेल भेज दिया जाएगा। आपको बता दें कि सुभाष यादव फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में हैं और वे जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। नॉमिनेशन दाखिल करने के लिए सुभाष यादव को तीन दिन की पेरोल मिली हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद जब उनसे बात चीत की गई तो उन्होंने मीडिया से कुछ भी नहीं कहा। वहीं उनके साथ नामांकन में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि सुभाष यादव विकास के मुद्दे पर चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल भेजवाया है, जिसका जवाब कोडरमा की जनता देगी।