चतरा। झारखंड-बिहार में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात कैलू पासवान गिरोह के विरुद्ध पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह के सरगना व 50 हजार का इनामी कैलू पासवान को दिल्ली से सहयाेगी संतन पासवान के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी मनोज पासवान उर्फ कैलु पासवान सा० पिण्डरा कला थाना हंटरगंज जिला चतरा वर्तमान करमटॉड़ थाना डोभी जिला गया (बिहार ) एवं संतन पासवान सा० परसावा खुर्द थाना रौशनगंज जिला गया (बिहार) के रहनेवाले हैं।गिरफ्तार अपराधकर्मीयों की निशानदेही घटनाओं में उपयोग किये गये कुल 05 देशी पिस्तौल, 12 चक्र गोली, मोबाईल, सीम एवं एक मोटर साईकिल भी बरामद किया गया है।
चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रेस वार्ता में जानकरी देते हुए बताया कि अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधकर्मी मनोज पासवान उर्फ कैलु पासवान पर चतरा जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र के अतिरिक्त बिहार राज्य के डोभी, ईमामगंज, शेरघाटी थाना क्षेत्र में हत्या, डकैती, लूट के 29 से भी ज्यादा संगीन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का मामला दर्ज है। उक्त अपराधकर्मी एवं इसके सहयोगी अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं उसके गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए चतरा सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया था। विशेष दल के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए दिल्ली से इस दल के मुख्य सरगना कैलू पासवान को एक अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि मनोज पासवान उर्फ कैलु पासवान द्वारा हंटरगंज थाना क्षेत्र के आमीन जंगल में लूट एवं पाण्डेयपुरा स्थित जयशंकर स्टोन क्रशर में डकैती की घटना का अंजाम अपने गिरोह के अपराधकर्मियों के साथ मिलकर दिया गया था। विशेष छापामारी दल द्वारा डकैती की घटना में संलिप्त इस गिरोह के कुछ अपराधकर्मीयों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मनोज पासवान उर्फ कैलु पासवान ने पुछ-ताछ के क्रम में करीब दो दर्जन से अधिक हत्या, डकैती, लूट जैसे संगीन अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
कैलू पासवान उर्फ मनोज पासवान पर बिहार पुलिस के द्वारा 50 हजार का ईनाम भी घोषित है। पुछ-ताछ के क्रम में अपराधकर्मी द्वारा यह भी बताया गया कि अपने गिरोह के सरगना ईरसाद मियों को वर्ष 2019 में हत्या कर वह गिरोह का लीडर बन गया था। उसके बाद डोभी(गया) कि प्राईवेट पशु डॉक्टर संजय पासवान की सुपारी लेकर हत्या कर दिया। दाउदनगर(औरंगाबाद) बैक से 65 लाख की डकैती, आमस थानान्तर्गत 08 लाख रूपये की लूट की घटना को इनके गिरोह द्वारा अंजाम दिया जा चुका है। जिला में गठित विशेष दल के द्वारा अभी तक इस गिरोह के कुल 10 सदस्यों को 02 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल एवं 01 देसी पिस्तौल के साथ भिन्न-भिन्न काण्डों में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस प्रकार अपराध का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधकर्मी मनोज पासवान उर्फ कैलु पासवान एवं संतन पासवान की गिरफ्तारी से इस जिला के साथ-साथ सीमावर्ती जिला के थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगने की संभावना है।